इविवि: प्रयोगात्मक परीक्षा 22 मई से
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग ने एमएससी (2024-25) की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित की हैं। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 और 23 मई 2025 को होंगी, जबकि चतुर्थ सेमेस्टर की कुछ...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग की ओर से एमएससी (2024-25) के विभिन्न सेमेस्टरों की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। भौतिकी विभाग के अध्यक्ष के अनुसार, एमएससी द्वितीय सेमेस्टर (2024-25) के जनरल लेबोरेटरी फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स लेबोरेटरी फिजिक्स की प्रायोगिक परीक्षाएं 22 और 23 मई 2025 को आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं सुबह 10 से शाम चार बजे तक संचालित होंगी। एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर (2024-25) में एक्स-रे और आयन बीम विषय के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा आठ मई को निर्धारित की गई है। यह परीक्षा सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चलेगी। चतुर्थ सेमेस्टर के नॉन-लीनियर आप्टिक्स विषय की प्रायोगिक परीक्षा 23 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।