New Rail Lines Proposed in Uttar Madhya Railway Meeting with MP Chhotelal Singh शिवगंगा एक्सप्रेस को कछवा होकर चलाने पर दिया जोर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew Rail Lines Proposed in Uttar Madhya Railway Meeting with MP Chhotelal Singh

शिवगंगा एक्सप्रेस को कछवा होकर चलाने पर दिया जोर

Prayagraj News - प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और सांसद छोटेलाल सिंह खरवार के बीच बैठक हुई। सांसद ने नई रेल लाइनों के लिए प्रस्ताव रखे, जिसमें दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चकिया तक नई रेल लाइन और रांची...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 1 May 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
शिवगंगा एक्सप्रेस को कछवा होकर चलाने पर दिया जोर

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के विंध्य सभागार में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे और सांसद रॉबर्ट्सगंज सदस्य स्थायी संसदीय समिति छोटेलाल सिंह खरवार की बैठक हुई। सांसद ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चकिया-नौगढ़-सोनभद्र वाया भभुआ तक नई रेल लाइन बिछाने, चुनार-लूसा-घोरावल तक नई रेल लाइन बिछाने पर बल दिया। रांची राजधानी एक्सप्रेस को दो घंटे पूर्व रांची स्टेशन से चलाने की बात कही। शिवगंगा एक्सप्रेस को मिर्जापुर कछवा होते हुए चलाने पर भी बल दिया। मिर्चीधुरी अंडरपास बनाने, हिंदवारी, सोनभद्र रेलवे स्टेशन के बीच अंडरपास तथा नई बाजार से चुर्क नगर पंचायत आने के लिए अंडरपास बनवाने पर जोर दिया। त्रिवेणी एक्सप्रेस को दुद्धी स्टेशन तक चलने की भी मांग की।

महाप्रबंधक ने कहा कि रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के हिस्सों को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इससे पूर्व महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने अंगवस्त्र और पौधा भेंटकर सांसद का स्वागत किया। उप महाप्रबंधक सामान्य रजत पुरवार ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के जरिए उत्तर मध्य रेलवे की उपलब्धियों के विषय में सांसद को अवगत कराया। अपर महाप्रबंधक जेएस लाकरा समेत सभी प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।