Mass Wedding Ceremony Celebrated at Shri Panchmukhi Hanuman Balaji Temple सामूहिक विवाह समारोह में गूंजे मंगलगीत, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMass Wedding Ceremony Celebrated at Shri Panchmukhi Hanuman Balaji Temple

सामूहिक विवाह समारोह में गूंजे मंगलगीत

श्री पंचमुखी हनुमान बालाजी मंदिर गल्ला मंडी में गुरुवार को आयोजित 17वें स्थापना दिवस के समापन अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 1 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
सामूहिक विवाह समारोह में गूंजे मंगलगीत

रुद्रपुर संवाददाता। श्री पंचमुखी हनुमान बालाजी मंदिर गल्ला मंडी में गुरुवार को आयोजित 17वें स्थापना दिवस के समापन पर सामूहिक विवाह समारोह हुआ। पांच निर्धन कन्याओं का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर विकास शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। सामूहिक विवाह समारोह की शुरुआत आंबेडकर पार्क से पांच दूल्हों की बारात के साथ हुई। पंडित पुष्पेन्द्र शास्त्री और पंडित सुरेन्द्र शर्मा ने मंत्रोच्चारण के बीच सभी जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया। विवाह में राजपाल-दिशा, राहुल-मंजू, आकाश-सोनी, अंकुश-चांदनी और अंकित-सोनिया ने सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया।

मेयर विकास शर्मा ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत रमेश वाधवा की प्रेरणा से समिति वर्षों से जरूरतमंद कन्याओं के विवाह कराकर समाज को नई दिशा दे रही है। समारोह में मंदिर समिति के अध्यक्ष गुलशन नारंग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। समिति ने मेयर समेत सभी विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। यहां समिति के महामंत्री चंदर सचदेवा, कोषाध्यक्ष सौरभ गावा, समाजसेवी नरेश ग्रोवर, पंडित सुरेश शर्मा, गगन वाधवा, मनोज अरोड़ा, दिलीप अरोरा, सोनू अनेजा, संजय अग्रवाल, अन्नू वाधवा, मनीषा वाधवा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।