Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPilgrimage to Hajj Begins Families Depart for Sacred Journey
मुलाकात के बाद सफरे हज पर हुए रवाना
Prayagraj News - प्रयागराज में सफरे हज का सिलसिला शुरू हो गया है। जीटीबी नगर करेली के सैयद मो. इकबाल अशरफ और महमूद अख्तर, जो अपनी पत्नियों के साथ सफर पर जा रहे हैं, दो मई को लखनऊ से उड़ान भरेंगे। सभी ने एक-दूसरे से...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 1 May 2025 07:56 PM

प्रयागराज, संवाददाता। सफरे हज का सिलसिला शुरू हो चुका है। मुकद्दस सफर पर जाने वालों से मुलाकात करने का क्रम जारी है। गुरुवार को जीटीबी नगर करेली के सैयद मो. इकबाल अशरफ परिवार के तीन अन्य लोगों के साथ सफरे हज पर रवाना हुए। दो मई को लखनऊ से उनकी फ्लाइट है। दूसरी ओर तेलियरगंज मेंहदौरी के रहने वाले महमूद अख्तर भी पत्नी संग सफरे हज पर जा रहे हैं। तमाम लोगों ने उनसे दुआओं के लिए कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।