Joy in Rudrapur as Sirauli Kala Becomes Municipality Demands for 10 Wards Raised सिरौली कलां में 10 वार्डों के गठन की मांग, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsJoy in Rudrapur as Sirauli Kala Becomes Municipality Demands for 10 Wards Raised

सिरौली कलां में 10 वार्डों के गठन की मांग

उत्तराखंड सरकार के ऊधमसिंह नगर जिले के सिरौली कलां को नगर पालिका बनाए जाने के फैसले से क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है। हाल ही में शासन द्वारा इस

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 1 May 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
सिरौली कलां में 10 वार्डों के गठन की मांग

रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर जिले के सिरौली कलां को नगर पालिका बनाए जाने के फैसले से क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है। गुरुवार को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। डीएम को ज्ञापन सौंपकर सिरौली कलां में दस वार्ड बनाए जाने की मांग की। लोगों का कहना था कि सिरौली कलां अब तक किच्छा नगर पालिका में सम्मिलित थ, लेकिन क्षेत्र की विकास कार्यों में उपेक्षा होती रही। अब अलग नगर पालिका बनने से स्थानीय विकास योजनाएं सीधे लागू हो सकेंगी और क्षेत्र की तरक्की को गति मिलेगी। पूर्व प्रधान नसीर हुसैन, सभासद तौफीक अंसारी, पूर्व बीडीसी सदस्य जलील अहमद सैफी, अफसार कुरैशी, अहमयार खां, मुनिश कुरैशी, पूर्व उपप्रधान आजाद खां, वकील अहमद, अनीस अहमद सहित कई लोगों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर वार्डों की संख्या बढ़ाकर दस किए जाने की मांग की।

कहा अब क्षेत्रीय जनता नगर निकाय के गठन और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था की अपेक्षा कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।