LDA Engineer Bharat Pandey Suspended for Illegal Plotting in Mohanlalganj अवैध प्लाटिंग में एलडीए का जेई निलंबित, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Engineer Bharat Pandey Suspended for Illegal Plotting in Mohanlalganj

अवैध प्लाटिंग में एलडीए का जेई निलंबित

Lucknow News - कमिश्नर को निरीक्षण में मोहनलालगंज में मिली भी अवैध प्लाटिंग, एलडीए वीसी की सिफारिश पर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
अवैध प्लाटिंग में एलडीए का जेई निलंबित

मोहनलालगंज में अवैध प्लाटिंग में शामिल एलडीए के अवर अभियन्ता भरत पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया है। प्रमुख आवास पी गुरुप्रसाद ने जेई को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। उनके खिलाफ कमिश्नर लखनऊ को जांच सौंपी गई है। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब को पिछले महीने मोहनलालगंज में अवैध प्लाटिंग होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वह खुद एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच गईं थीं। यहां बड़े पैमाने पर प्लाटिंग मिलने के बाद उन्होंने क्षेत्र के जेई भरत पाण्डेय और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी थी।

प्रमुख सचिव आवास पी गुरु प्रसाद ने जेई भरत पाण्डेय को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। इसकी जांच उन्होंने कमिश्नर लखनऊ को सौंपी है। कमिश्नर कार्यालय में ही उन्हें सम्बद्ध किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।