नगर निगम ने 250 गोवंश को दिया आशियाना
नगर निगम श्रीनगर ने निराश्रित घूम रहे गोवंशों को आशियाना दिलाने की योजना बनाई है। महापौर आरती भंडारी के निर्देश पर, कर्मचारियों ने रात में आवारा गायों को इकट्ठा कर गोशाला में भेजा है। अब तक 250 से...

नगर निगम श्रीनगर ने निराश्रित घूम रहे गो वंशों को आशियाना दिलाने की कवायद शुरू की है। नगर निगम महापौर के निर्देश पर अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों द्वारा देर रात्रि के समय आवारा घूम रहे गौ वंश को इकट्ठा कर पौड़ी रोड स्थित गंगा दर्शन के पास निर्मित गोशाला में ले जाया जा रहा है। दरअसल श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के बाजार व सड़कों पर निराश्रित गोवंश का जमावड़ा जाम और दुर्घटना की स्थिति पैदा कर रहा था। समस्या को देखते हुए श्रीनगर मेयर आरती भंडारी ने आवारा घूम रहे निराश्रितों को गौशाला भेजने की योजना बनाई। अब निगम के अधिकारी व कर्मचारी रात्रि के समय लगभग ढाई सौ से अधिक गोवंश को गोशाला भेज चुके हैं।
नगर निगम सफाई व स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार ने बताया कि आमजनता की समस्या को देखते हुए आवारा घूम रहे गो वंश को गोशाला में शिफ्ट किया जा रहा है। बताया कि निगम के सफाई कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों के विशेष सहयोग से अभी तक 250 गोवंश को आश्रय दिया गया है। पंवार ने बताया निगम के पास कम सफाई कर्मी होने के बावजूद निगम सीमित कर्मचारियों के सहयोग से देर रात्रि सुबह के दो बजे तक ड्यूटी कर रहे हैं और सुबह पांच बजे से नगर क्षेत्र के भीतर सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रख रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।