if you give money to rajbhar s boy he will find a fake pistol and pandit ji son sweet what did om prakash rabhar say राजभर के लड़के को पैसे देंगे तो नकली कट्टा खोजेगा और पंडित जी का लड़का…ये क्‍या बोल गए ओमप्रकाश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsif you give money to rajbhar s boy he will find a fake pistol and pandit ji son sweet what did om prakash rabhar say

राजभर के लड़के को पैसे देंगे तो नकली कट्टा खोजेगा और पंडित जी का लड़का…ये क्‍या बोल गए ओमप्रकाश

ओम प्रकाश राजभर ने पहलगाम हमले को लेकर पूछे एक सवाल पर अजीबोगरीब बयान दिया। उन्‍होंने पाकिस्‍तान को सबक सिखाने के लिए सरकार से राजभर जाति के नौजवानों को हथियार देने की मांग करते हुए कहा कि राजभर जाति लड़ाकू कौम रही है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
राजभर के लड़के को पैसे देंगे तो नकली कट्टा खोजेगा और पंडित जी का लड़का…ये क्‍या बोल गए ओमप्रकाश

Om Prakash Rajbhar News: अपने बयानों को लेकर अक्‍सर सुर्खियों में रहने वाले यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पहलगाम हमले को लेकर पूछे एक सवाल पर अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्‍होंने पाकिस्‍तान को सबक सिखाने के लिए सरकार से राजभर जाति के नौजवानों को हथियार देने की मांग करते हुए कहा कि राजभर जाति लड़ाकू कौम रही है। मुगलों और अंग्रेजों से इस जाति के लोगों ने बढ़चढ़कर लड़ाई लड़ी इसीलिए अंग्रेजों ने हमें किमिनल कास्‍ट में रखा था।

अपनी बात के समर्थन में उदाहरण देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा- ‘पंडित जी और राजभर के लड़के को 100-100 रुपए दे दीजिए। पंडित जी का लड़का मेले में जाएगा तो रसगुल्‍ला, चमचम, रसमलाई खाएगा और राजभर का लड़का जाता है तो वो नकली कट्टा खोजकर खरीदता है और नकली कॉक खरीदता है। रिहर्सल किया हुआ है। सरकार अगर हथियार दे दे तो जितने आतंकवादी पाकिस्‍तान में हैं, उनको घुसकर मारेंगे।’

ये भी पढ़ें:बर्खास्त पाक शिक्षिका की तलाश में खुफिया एजेंसियां, नागरिकता छिपाकर पाई थी नौकरी

सुभासपा अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बयान दिया। कई लोग इसे जातिगत टिप्‍पणी बताकर आलोचना कर रहे हैं। राजभर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त कर रहे हैं। उन्‍होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के साथ अखिलेश यादव की तस्‍वीर लगाने को लेकर सपा पर भी निशाना साधा। ओमप्रकाश राजभर ने वह सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं।

ये भी पढ़ें:UP Weather: गर्मी से राहत, बारिश-झोंकेदार हवा से मई का आगाज; हुई ये भविष्‍यवाणी

उन्‍होंने कहा कि अखिलेश जी ने कुछ पोस्‍टरमैन तैयार किए हुए हैं। उनका काम है दिन भर सोना और रात को पोस्‍टर लगाना। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ये पोस्‍टरमैन सपा को बदनाम करते हैं और बदनामी के सहारे चर्चा में रहते हैं। उन्‍होंने कुछ सेना तैयार की हुई है जो लाल कपड़े वाली है। वो इस तरह की बातें करती रहती है। उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी दलितों के वोट के लिए ये ड्रामा कर रहे हैं।