UP Weather: यूपीवालों को गर्मी से राहत, बारिश और झोंकेदार हवाओं से मई का आगाज; हुई ये भविष्यवाणी
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी एक मई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 2 मई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है।

UP Weather Update: यूपीवालों को फिलहाल गर्मी से राहत मिली हुई है। मई महीने का आगाज बारिश और झोंकेदार हवाओं से हो रहा है। गुरुवार को पश्चिमी से पूर्वी यूपी तक सुबह से ही बारिश-बदली का माहौल बना हुआ है। सवा नौ बजते-बजते गोरखपुर में बूंदाबांदी शुरू हो गई। गरज-चमक के साथ बादल गरजने, बारिश और बिजली चमकने का ये सिलसिला छह मई तक जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी एक मई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज सतही हवा चलने की उम्मीद है। दो मई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। तीन और चार मई को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। जबकि पांच मई को कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। छह मई को कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
वेस्ट यूपी के लिए हुई ये भविष्यवाणी
मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आज से मौसम में बदलाव के आसार हैं। आज से पांच-छह मई तक आंधी, बारिश और बूंदाबांदी की उम्मीद है। इस अवधि में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि कुछ में अच्छी बारिश के भी आसार हैं। इससे दिन-रात के तापमान में गिरावट के आसार हैं। बुधवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 35 एवं 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मंगलवार के सापेक्ष दिन-रात में मामूली बढ़ोतरी हुई। बावजूद इसके दिन का तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ और रात का सामान्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक। मेरठ का एक्यआई 156 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है।
अप्रैल में हवा और बारिश ने दिया मेरठ को सुकून
अप्रैल में बारिश से लेकर हवा ने पारे में इस साल सुकून बनाए रखा। अप्रैल में मात्र चार दिन ऐसे रहे जब दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। 2012 से 2025 तक के 14 वर्षों में मेरठ में इस साल का अप्रैल महीना चौथा सामान्य बारिश का महीना है। मेरठ में 2012 में 24.5, 2015 में 28, 2018 में 16 और 2025 में 16.8 मिमी बारिश हुई जो सामान्य रही। अप्रैल में सामान्य बारिश 15.7 मिमी है।
इस वर्ष अप्रैल में औसत अधिकतम तापमान 36.9 एवं न्यूनतम 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। अप्रैल में सामान्य औसत तापमान 36 एवं 19.6 डिग्री सेल्सियस है। 2016-2025 के दस वर्षों में इस साल सातवीं बार और रात में छठी बार औसत तापमान सबसे कम रहा। इन दस वर्षों में 2020 एकमात्र ऐसा वर्ष है जब अप्रैल में एक भी दिन तापमान 40 के पार नहीं गया। 2022 में 13 दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा।