स्टार प्लस से कलर्स तक… टीवी पर जल्द शुरू होने वाले हैं 10 से ज्यादा नए हिंदी सीरियल्स
आईपीएल खत्म होने के बाद टीवी पर अलग-अलग चैनल पर कई नए हिंदी टीवी सीरियल शुरू होने वाले हैं। इन टीवी सीरियल्स में हॉरर से लेकर थ्रिलर तक का मजा दर्शकों को मिलेगा।

आईपीएल 2025 जैसे-जैसे फाइनल की ओर बढ़ रहा है, हिंदी टीवी चैनल कई नए टीवी सीरियल्स को स्ट्रीम करने की तैयारी कर रहे हैं। जीटीवी, सोनी टीवी, सब टीवी और स्टार प्लस जैसे कई चैनल पर नए शोज आनेवाले हैं। इन टीवी शोज के जरिए दर्शकों को रुटीन ड्रामा से लेकर हॉरर और थ्रिलर सीरीज का मजा लेने को मिलेगा। आइए जानते हैं कौन से टीवी चैनल पर आनेवाला है कौन सा टीवी सीरियल।
सब टीवी
शब्बीर अहलूवालिया और आशी सिंह का सीरियल उफ्फ ये लव है मुश्किल आईपीएल के बाद सब टीवी पर शुरू होगा। tellyexpress.com के मुताबिक, सब टीवी का एक और सीरियल शुरू होगा जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है। ये टीवी सीरियल प्रोडक्शन के शुरुआती स्टेज पर है।
सोनी टीवी
बड़े अच्छे लगते हैं एक नए सीजन के साथ वापसी करेगा। सीरियल में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा नजर आएंगे। इसी के साथ पृथ्वीराज चौहान और कार्तिकेय गणेश नाम के दो सीरियल भी सोनी टीवी पर प्रसारित होंगे। वहीं, दर्शकों को मास्टरशेफ इंडिया, इंडियाज बेस्ट डांसर और कौन बनेगा करोड़पति (नया सीजन) जैसे रियलिटी शोज देखने को भी मिल सकते हैं। सोनी टीवी पर आमी दाकिनी नाम का एक हॉरर शो भी जल्द शुरू होगा।
स्टार प्लस और कलर्स टीवी
स्टार प्लस पर रोमांटिक ड्रामा कभी नीम-नीम कभी शहद-शहद जल्द शुरू होगा। सीरियल का टीजर रिलीज हो चुका है। कलर्स टीवी पर नैन तारा नाम का एक थ्रिलर शो प्रसारित होने वाला है। शो में अर्जुन चक्रवर्ती और श्रुति बिष्ट अहम भूमिका में नजर आ सकती हैं।
जीटीवी
जीटीवी पर जल्द ही सरू नाम का टीवी सीरियल शुरू होगा। सीरियल का प्रोमो रिलीज हो गया है। तुम से तुम तक नाम का सीरियल भी दर्शकों को जीटीवी पर देखने को मिल सकता है। गोरी चले गांव नाम के एक रियलिटी शो पर भी जीटीवी काम कर रहा है। बता दें, इन टीवी सीरियल्स की डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इन टीवी सीरियल्स में से कई के प्रोमो लॉन्च किए जा चुके हैं जो आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।