भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ग्लोबल स्तर पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'वेव्स 2025' सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
यह चार दिवसीय आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार के दिन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज 1 मई है। आज से 112 साल पहले 3 मई 1913, भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी। इसके निर्माता दादासाहब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्म जयंती थी।'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है। हर कहानी भारतीय संस्कृति की आवाज बनकर दुनिया के करोड़ों लोगों के दिलों में उतरी है।'
प्रधानमंत्री मोदी ने आज विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में गुरु दत्त, पी. भानुमति और ऋत्विक घटक सहित भारतीय सिनेमा के पांच दिग्गजों के नाम पर स्मारक डाक टिकट जारी किए।
इस कार्यक्रम के दौरान मोहनलाल ने अभिनेता अक्षय कुमार, रजनीकांत, मिथुन चक्रवर्ती, हेमा मालिनी और चिरंजीवी के साथ पोज दिया।
'वेव्स समिट' में शाहरुख खान ने भी शिरकत की।
वे यहां दीपिका पादुकोण के साथ मंच पर नजर आए। इस दौरान करण जौहर भी उपस्थित दिखे।
शाहरुख खान ने लोगों को खूब हंसाया। इस दौरान वे बोतल से रोमांस भी करते दिखे।
आलिया भट्ट, राजामौली और आमिर खान की तस्वीर भी सामने आई है।