Waves Summit 2025 10 photos Prime Minister Narendra Modi Shahrukh Khan Deepika Padukone WAVE Summit 2025: यहां देखिए वेव्स 2025 की 10 तस्वीरें, कार्यक्रम में शामिल हुए कई दिग्गज कलाकार
Hindi NewsफोटोमनोरंजनWAVE Summit 2025: यहां देखिए वेव्स 2025 की 10 तस्वीरें, कार्यक्रम में शामिल हुए कई दिग्गज कलाकार

WAVE Summit 2025: यहां देखिए वेव्स 2025 की 10 तस्वीरें, कार्यक्रम में शामिल हुए कई दिग्गज कलाकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रणवीर कपूर, रजनीकांत, आलिया भट्ट समेत कई सितारे शामिल हुए। यहां देखिए तस्वीरें।

Vartika TolaniThu, 1 May 2025 06:30 PM
1/10

वेव्स 2025

भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ग्लोबल स्तर पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'वेव्स 2025' सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

2/10

प्रधानमंत्री

यह चार दिवसीय आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार के दिन किया।

3/10

प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज 1 मई है। आज से 112 साल पहले 3 मई 1913, भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी। इसके निर्माता दादासाहब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्म जयंती थी।'

4/10

प्रधानमंत्री की स्पीच

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है। हर कहानी भारतीय संस्कृति की आवाज बनकर दुनिया के करोड़ों लोगों के दिलों में उतरी है।'

5/10

डाक टिकट

प्रधानमंत्री मोदी ने आज विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में गुरु दत्त, पी. भानुमति और ऋत्विक घटक सहित भारतीय सिनेमा के पांच दिग्गजों के नाम पर स्मारक डाक टिकट जारी किए।

6/10

मोहनलाल ने शेयर की तस्वीरें

इस कार्यक्रम के दौरान मोहनलाल ने अभिनेता अक्षय कुमार, रजनीकांत, मिथुन चक्रवर्ती, हेमा मालिनी और चिरंजीवी के साथ पोज दिया।

7/10

शाहरुख खान

'वेव्स समिट' में शाहरुख खान ने भी शिरकत की।

8/10

दीपिका के साथ नजर आए शाहरुख

वे यहां दीपिका पादुकोण के साथ मंच पर नजर आए। इस दौरान करण जौहर भी उपस्थित दिखे।

9/10

बोतल के साथ रोमांस

शाहरुख खान ने लोगों को खूब हंसाया। इस दौरान वे बोतल से रोमांस भी करते दिखे।

10/10

तीन दिग्गज कलाकार

आलिया भट्ट, राजामौली और आमिर खान की तस्वीर भी सामने आई है।