ताऊ की अप्पे से कुचला मासूम, मचा कोहराम
Gangapar News - सोरांव के माधव नगर विगहिया गांव में हुआ दर्दनाक हादसा, मां की शिकायत पर पुलिस

इलाके के माधव नगर विगहिया गांव में गुरुवार सुबह अप्पे की चपेट में आने से तीन वर्षीय मासूम की मौके पर मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची बड़गांव चौंकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अप्पे चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सोरांव थाना क्षेत्र के माधव नगर बिगहिया गांव निवासी सुनील कुमार मजदूरी कर परिवार चलता है। सुनील का बड़ा भाई दिलीप कुमार अप्पे खरीद कर ईंट भट्टे की ढुलाई करता है। गुरुवार सुबह दिलीप गाड़ी निकाल कर भट्ठे पर ईंट ढुलाई के लिए जा रहा था कि छोटे भाई सुनील का तीन वर्षीय बेटा प्रिंस गाड़ी के पास आ गया।
दिलीप ने भतीजे को गाड़ी में बैठा कर गांव के चौराहे तक घुमाने के बाद घर छोड़ दिया। दिलीप भट्ठे पर जाने के लिए गाड़ी बैक कर रहा था कि अचानक प्रिंस अप्पे के पीछे आकर खड़ा हो गया। दिलीप उसको नहीं देख पाया और प्रिंस अप्पे की पहिया के नीचे आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्रिंस की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सुनील कुमार व पत्नी लक्ष्मी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लक्ष्मी देवी की शिकायत पर जेठ दिलीप कुमार को पुलिस हिरासत में लिया है। लक्ष्मी देवी के दो बेटे में प्रिंस बड़ा बेटा था। जबकि छोटा बेटा गोद में है। ग्रामीणों की माने तो दिलीप कुमार अप्पे के पीछे खड़े भतीजे प्रिंस को नहीं देख पाया और गाड़ी बैक करने पर पहिया के नीचे आने से मौके पर मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।