मरीजों से लिया चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक, गंदगी देख नाराज हुए डीएम
Bareily News - डीएम अविनाश सिंह ने 300 बेड अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसमें ओपीडी, एंटी रेबीज क्लीनिक और सीटी स्कैन रूम शामिल थे। उन्होंने सफाई की कमी पर नाराजगी जताई और नियमित सफाई के निर्देश दिए। मरीजों से...

300 बेड हॉस्पिटल का गुरुवार को डीएम अविनाश सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, एंटी रेबीज क्लीनिक, सीटी स्कैन रूम समेत अन्य व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान साफ सफाई न मिलने पर उन्होंने सफाई व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया। अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के बारे में उन्होंने मरीजों से फीडबैक भी लिया डीएम ने निर्देश दिया कि अस्पताल में नियमित सफाई की जाए। डीएम सुबह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ 300 बेड हॉस्पिटल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण किया। बारी-बारी ओपीडी में मरीज देख रहे डॉक्टर के कक्ष में गए। अधिकांश कक्ष में रेजिडेंट डॉक्टर मरीज देख रहे थे।
सिर्फ दो विभागीय चिकित्सक ही वहां मिले। उन्होंने निर्देश दिया कि ओपीडी कक्ष के बाहर डॉक्टर की नेम प्लेट जरूर लगाई जाए। अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को लेकर उन्होंने मरीजों से बातचीत की। डीएम ने कई मरीजों से पूछा कि उनको अस्पताल में जांच, इलाज की सुविधा मिल रही या नहीं। दवा मिलती है या नहीं। मरीज ने चिकित्सा व्यवस्था को लेकर तो संतोष जताया लेकिन गंदगी की शिकायत की। इस पर डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह को निर्देश दिया कि अस्पताल में नियमित साफ-सफाई की जाए। कई कमरों, परिसर में गंदगी थी। इस पर भी डीएम ने नाराजगी जताई और कहा कि परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने एंटी रेबीज क्लीनिक का निरीक्षण किया। वहां वैक्सीन लगवाने आए मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली। पैथलॉजी, आईसीयू और ऑक्सीजन प्लांट के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। जिला अधिकारी ने कहा कि अस्पताल के लिए मानव संसाधन की मांग लखनऊ भेजी गई है। मानव संसाधन की तैनाती होते ही अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा भी शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।