मलाइका अरोड़ा की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री, न्यूमेरोलॉजिस्ट ने एक्ट्रेस से कहा- घर बदलो
मलाइका अरोड़ा ने एक इवेंट में न्यूमेरोलॉजिस्ट से बात की। न्यूमेरोलॉजिस्ट ने मलाइका को उनके नाम की स्पेलिंग बदलने और घर चेंज करने की सलाह दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया की एक्ट्रेस की जिंदगी में फिर से प्यार की एंट्री हाेने वाली है।

मलाइका अरोड़ा की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है। मलाइका ने 1998 में सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की। शादी के 19 साल बाद उनसे तलाक लिया। फिर साल 2018 में अपने से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में आईं। रिलेशनशिप में आने के छह साल बाद उनसे ब्रेकअप किया और अब दोबारा प्यार में पड़ने वाली हैं। ये बात हम नहीं कह रहे हैं, ये बात न्यूमेरोलॉजिस्ट अरविन्द सूद ने कही है।
दरअसल, एक कार्यक्रम में मलाइका ने न्यूमेरोलॉजिस्ट अरविन्द से पूछा, “2025 में मेरी लव लाइफ कैसी होगी?” इस पर अरविन्द ने कहा, “अगर आप मुझसे पूछें, तो 2025 में आपकी लव लाइफ 10 में से 10 होगी।” यह सुनकर मलाइका हंसने लगीं। उन्होंने कहा, “चलो, बहुत बढ़िया।”
इसके बाद मलाइका ने कहा, “मैं बहुत प्रैक्टिकल इंसाल हूं इसलिए जब भी मैं इन सब चीजों के लिए गई हूं जैसे टैरो, तो मैं हमेशा किसी के साथ गई हूं लेकिन आज यहां आना, मुझे लगता है एक इशारा था।” इसके बाद अरविंद ने मलाइका को उनकी लव लाइफ के बारे में आश्वस्त करते हुए कहा, “तुमने अभी अपनी लव लाइफ के बारे में पूछा। यह साल तुम्हारी लव लाइफ के लिए बहुत बढ़िया रहेगा।” इतना ही नहीं, अरविंद ने मलाइका को अपने नाम की स्पेलिंग बदलने और जल्द से जल्द घर चेंज करने की भी सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।