योग प्रतियोगिता में शिवाजी हाउस बना चैंपियन
खटीमा के सिटी कॉन्वेंट स्कूल में इंटर हाउस योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक और शिक्षकों द्वारा की गई। शिवाजी, टैगोर, अशोका, और रमन हाउस ने भाग लिया। फाइनल में टैगोर...
खटीमा, संवाददाता। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार को इंटर हाउस योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय, एजुकेशनल डायरेक्टर तिलक उपाध्याय, प्रधानाचार्य डॉ. अमित रोनाल्ड चौहान, उप प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र पाण्डेय ने रिबन काटकर और प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर किया। प्रतियोगिता में शिवाजी हाउस चैंपियन बना। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाउस शिवाजी हाउस, टैगोर हाउस, अशोका हाउस एवं रमन हाउस के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के प्रथम मुकाबले में चारों हाउस के 4-4 बच्चों ने व्यक्तिगत तरीके से प्रतिभाग किया। उन्होंने स्वयं से तैयार 5-5 आसनों का प्रदर्शन किया। इसमें से प्रत्येक हाउस का 1-1 प्रतिभागी फाइनल प्रतियोगिता में पहुंचा।
फाइनल प्रतियोगिता में चारों प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल द्वारा 1-1 आसन दिया गया, जिसे 8 सेकेंड तक होल्ड किया गया। इस मुकाबले में टैगोर हाउस की गुंजन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अशोक हाउस की पलक ने द्वितीय और शिवाजी हाउस की वेदिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।