दिलीप कुमार ने मधुबाला को इसलिए छोड़ा क्योंकि वह कभी मां नहीं बन सकती थीं- मुमताज
मुमताज ने बहुत बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार और मधुबाला का नौ साल बाद ब्रेकअप इसलिए हुआ क्योंकि दिलीप कुमार को बच्चे की चाह थी और मधुबाला मां नहीं बन सकती थीं।

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला के प्यार का किस्से तो हर कोई जानता है। फिल्म ‘तराना’ (1951) की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे के प्यार में पागल हो गए। धीरे-धीरे दोनों के बीच का प्यार बढ़ते चला गया और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया, लेकिन फिर अचानक ‘मुगल-ए-आजम’ (1960) की शूटिंग के दौरान दोनों अलग हो गए। तब तो दोनों के अलग होने का कारण सामने नहीं आया था, लेकिन अब सामने आया है।
दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में दिलीप कुमार और मधुबाला के अलग होने का कारण बताया है। मुमताज ने कहा, “मधुबाला ने दिलीप साहब से रिश्ता नहीं तोड़ा था। दिलीप साहब ने मधुबाला से रिश्ता तोड़ा था क्योंकि मधुबाला कभी मां नहीं बन सकती थी। दोनों एक-दूसरे से पागलों की तरह प्यार करते थे, लेकिन दिलीप साहब को औलाद चाहिए थी। शायद बच्चे की चाहत में ही उन्होंने सायरा से शादी की। ये बात मधुबाला ने खुद मुझे बताई थी।”
बता दें, मधुबाला से अलग होने के बाद दिलीप कुमार ने 1966 में अभिनेत्री सायरा बानू से शादी की। दुर्भाग्य की बात ये है कि उन्होंने औलाद की चाह में मधुबाला को छोड़ा था, लेकिन सायरा बानू से शादी करने के बाद भी उन्हें औलाद का सुख नसीब नहीं हुआ।
मुमताज ने आगे कहा, “दिलीप साबह, सायरा बानू से प्यार करते थे, लेकिन औलाद की चाह में उन्होंने ये सोचा होगा कि ‘चलो मैं किसी और महिला के साथ कोशिश करता हूं।’ यह बहुत दुखद है कि सायरा के साथ भी उनका कोई बच्चा नहीं हुआ। मुझे सायरा के लिए दुख होता है। वह एक बेहतरीन इंसान हैं। अगर उनका कोई बच्चा होता, तो आज वह सायरा का ध्यान रखता।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।