VIDEO: शाहरुख खान ने वेव समिट में किया पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत, खुशी से चिल्लाए फैन्स
शाहरुख खान ने वेव समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इवेंट का वीडियो वायरल है जिसमें वह हाथ जोड़कर मुख्य अतिथियों का स्वागत कर रहे हैं। फैन्स को शाहरुख का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल ऐंड एंटरटेनमेंट समिट के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इवेंट में शाहरुख खान भी मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित चीफ गेस्ट्स का स्वागत किया। वायरल वीडियो में लोग शाहरुख खान की तारीफ कर रहे हैं। वहीं इवेंट में भी लोगों के चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं। वे शाहरुख खान के लिए अपना प्यार जता रहे हैं।
शाहरुख खान ने किया स्वागत
वेव समिट 2025 गुरुवार (1 मई) सुबह मुंबई में शुरू हुई। यहां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और राजनीति जगत के कई लोग मौजूद थे। शाहरुख खान वीडियो में इवेंट का उद्घाटन समारोह में बोलते दिख रहे हैं। वह सबको गुड मॉर्निंग कहते हैं, इसके बाद भीड़ चिल्लाती है, हम आपको प्यार करते हैं। इसके बाद शाहरुख खान हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हैं। इसके बाद वह महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस का भी हाथ जोड़कर स्वागत करते हैं।
क्या है WAVES 2025
WAVE समिट में फिल्ममेकर्, स्टोरी टेलर्स, डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर्स और नए-पुराने एक्टर्स अपने विचार साझा करने के लिए जुटे हैं। शाहरुख खान के अलावा अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, चिरंजीवी, रंजीत और अमिताभ बच्चन वगैरह गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।