Demand for Beautification of Amhat Ghat and Installation of Water Coolers बस्ती में 10 वाटर कूलर लगाएगी नगरपालिका , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDemand for Beautification of Amhat Ghat and Installation of Water Coolers

बस्ती में 10 वाटर कूलर लगाएगी नगरपालिका

Basti News - चित्रांश क्लब ने नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा को ज्ञापन दिया, जिसमें अमहट घाट के सुंदरीकरण और शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए वाटर कूलर लगाने की मांग की गई। नेहा वर्मा ने 10 नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 1 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
बस्ती में 10 वाटर कूलर लगाएगी नगरपालिका

बस्ती। चित्रांश क्लब ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा को ज्ञापन को ज्ञापन और पत्र दिया। ज्ञापन में अमहट घाट के सुंदरीकरण की मांग की। शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए वाटर कूलर चालू कराने का मुद्दा उठाया। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने जल्द 10 वाटर कूलर लगाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कल्ब अध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव लने किया। चित्रांश क्लब ने मांग किया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुये शहर में स्थापित पुराने वाटर कूलरों की मरम्मत कराया जाए। इसके साथ नये वाटर कूलर स्थापित हों। जीवन दायिनी कुंआनो के अमहट घाट पर स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण के लिये प्रभावी कदम उठाया जाए।

नपा अध्यक्ष नेहा वर्मा ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि जल्द ही 10 नये वाटर कूलर लगा दिए जाएंगे। अमहट घाट पर स्वच्छता के विशेष स्थायी व्यवस्था होगी। इस मौके पर संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, अजय कुमार श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, डॉ. कृष्ण कुमार प्रजापति, अनिल कुमार पाण्डेय, डॉ. मुनौव्वर हुसेन, शेषनरायन गुप्ता, उमंग शुक्ला, अयाजुर्ररहमान, पंकज पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।