kartik aaryan becomes nervous in waves 2025 says pradhanmantri ji ke samne dhadkane bahut tez cahl rahi hain WAVES 2025: कार्तिक आर्यन प्रधानमंत्री के सामने हुए नर्वस, बोले- हार्टबीट बहुत तेज चल रही है क्योंकि…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkartik aaryan becomes nervous in waves 2025 says pradhanmantri ji ke samne dhadkane bahut tez cahl rahi hain

WAVES 2025: कार्तिक आर्यन प्रधानमंत्री के सामने हुए नर्वस, बोले- हार्टबीट बहुत तेज चल रही है क्योंकि…

कार्तिक आर्यन वेव समिट में जब माइक पर पहुंचे तो उनके दिल की धड़कनें बढ़ गईं। उन्होंने सबके सामने ये बात कबूल की कि प्रधानमंत्री सामने हैं इसलिए वह घबरा रहे हैं। कार्तिक ने बताया कि धड़कनें बढ़ी हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
WAVES 2025: कार्तिक आर्यन प्रधानमंत्री के सामने हुए नर्वस, बोले- हार्टबीट बहुत तेज चल रही है क्योंकि…

कार्तिक आर्यन Waves 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नर्वस हो गए। उन्होंने माइक पर आकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बोले कि उनकी धड़कनें बढ़ी हुई हैं क्योंकि पहली बार पीएम के सामने बोल रहे हैं। कार्तिक के इस कनफेशन से वहां मौजूद लोग हंस पड़े। कार्तिक ने सबका स्वागत किया और यह भी कहा कि कुछ गलती हो जाए तो उन्हें माफ करें।

नर्वस हो गए कार्तिक आर्यन

समिट में कार्तिक आर्यन बोलते हैं, 'मैं यहां उपस्थित मुख्य अतिथियों का स्वागत करना चाहता हूं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फणनवीस जी, माननीय डेप्युटी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदेजी और अजित पवार जी और सारे अतिथि जो यहां वेव्स 2025 में आए उनका हार्दिक स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्रीजी, मोदीजी, सॉरी मेरी हार्टबीट बहुत ज्यादा तेज चल रही है क्योंकि पहली बार मैं आपके सामने कुछ बोल रहा हूं। यहां का डेकोरम मैं मेनटेन करने का मैं पूरी कोशिश करूंगा। कुछ भी ऊंच-नीच हो उसके लिए क्षमा चाहता हूं।' इसके बाद कार्तिक WAVES के बारे में बोलते हैं। कार्तिक ने जिस ईमानदारी से सच बोला, वहां बैठे लोगों के चेहरे पर स्माइल आ गई। कार्तिक का वीडियो पिंकविला ने शेयर किया है।

शाहरुख का वीडियो है वायरल

कार्तिक आर्यन से पहले शाहरुख खान का वीडियो भी सामने आ चुका है। इसमें वह प्रधानमंत्री मोदी सहित वेव्स में मौजूद अतिथियों का स्वागत करते हैं। शाहरुख ने हाथ जोड़कर सिर झुकाकर जिस तरह से गेस्ट का स्वागत किया उसकी कई लोग तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:शाहरुख खान ने वेव समिट में किया पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत, खुशी से चिल्लाए फैन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।