रजनीकांत ने कहा- मुझे अपने पीएम पर भरोसा है, जैकी श्रॉफ बोले- सरकारी नीति में हस्तक्षेप नहीं
वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट (WAVES) समिट 2025 में रजनीकांत और जैकी श्रॉफ ने पहलगाम आतंकी हमले पर बात की। दोनों ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है।

सुपरस्टार रजनीकांत ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट (WAVES) समिट 2025 में पहलगाम आतंकवादी हमले पर बात की। एक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि उन्हें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। वहीं जैकी श्रॉफ ने पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर लगाए गए बैन पर कहा कि हम सरकारी नीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते हैं।
‘मुझे विश्वास था’
रजनीकांत ने कहा, “नमस्कार, माननीय प्रधानमंत्री जी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी। पहलगाम में हुई बर्बर और निर्दयी घटना के बाद कई लोगों ने मुझसे कहा कि सरकार इस कार्यक्रम को स्थगित कर देगी क्योंकि इस कार्यक्रम का विषय मनोरंजन है। लेकिन, मुझे विश्वास था कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से होगा क्योंकि मुझे अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा है।”
‘वह किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं’
रजनीकांत ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री जी एक योद्धा हैं। वह किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। ये बात उन्होंने साबित की है और हम पिछले एक दशक से देख भी रहे हैं। मुझे भरोसा है कि प्रधानमंत्री जी वापस जम्मू-कश्मीर में शांति लाएंगे और हमारे देश को गौरव दिलवाएंगे।”
जैकी श्रॉफ ने दी श्रद्धांजलि
इसी कार्यक्रम में, जैकी श्रॉफ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “मैं पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हर कोई इससे दुखी है।”
‘दूरी बनानी चाहिए’
भारत में पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रतिबंध लगाए जाने के बारे में जब जैकी से पूछा गया तब उन्होंने कहा, “हम सरकारी नीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते और न ही कोई विवाद पैदा करना चाहते हैं। इस वक्त जो परिस्थिति है उसे देखते हुए इन सब मामलों से दूरी बनानी चाहिए और जब तक प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते, हम बच्चे लोग क्या बोलेंगे?”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।