MCOCA केस: पूर्व विधायक नरेश बाल्यान समेत 4 के खिलाफ पूरक चार्ज शीट दाखिल
दिल्ली पुलिस ने 4 आरोपियों साहिल उर्फ पोली, विजय उर्फ कालू, ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा और पूर्व विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट कल पूरक आरोप पत्र पर विचार करेगी। यह इस मामले में दूसरा पूरक आरोप पत्र है।

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान से जुड़े मकोका मामले में दिल्ली पुलिस ने एमएलए समेत 4 लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। दिल्ली पुलिस ने 4 आरोपियों साहिल उर्फ पोली, विजय उर्फ कालू, ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा और पूर्व विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट कल पूरक आरोप पत्र पर विचार करेगी।
यह इस मामले में दूसरा पूरक आरोप पत्र है। इन सभी आरोपियों को गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू द्वारा कथित रूप से चलाए जा रहे संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ जांच से संबंधित मकोका में गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप नेता नरेश बाल्यान को दिल्ली की अदालत ने जमानत देने से इंकार कर दिया था। बाल्यान की जमानत अर्जी महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइस्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) के तहत दर्ज एक मामले में खारिज हुई थी। बाल्यान को 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।
हालांकि अदालत ने उन्हें जबरन वसूली के मामले में जमानत दे दी थी। इसके बाद 8 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने इस जमानत का विरोध किया था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि बाल्यान संगठित अपराध करने वाले गिरोह में एक सहयोगी था। इसके बाद पुलिस ने अदालत से अर्जी लगाई थी कि बाल्यान की बेल MCOCA केस में रद्द की जाए।
नरेश बाल्यान दिल्ली की उत्तम नगर विधानसभा से विधायक रहे हैं। यह सीट पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है। साल 2015 में पहली बार आप से चुनाव लड़ा और जीता। इस तरह वो दो बार विधायक रहे हैं।