छात्रवृत्ति के लिए कृष्णा व पीयूष का चयन
थल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरि दत्त पंत इंटर कॉलेज के छात्र कृष्णा सिंह का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना और पीयूष राणा का मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खेल योजना के लिए चयन हुआ है। चयन पर विद्यालय के...

थल। क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरि दत्त पंत इंटर कॉलेज के छात्र कृष्णा सिंह का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना व पीयूष राणा का मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खेल योजना के लिए चयन हुआ है। उनके चयन पर विद्यालय के कर्मचारियों ने खुशी जताई है। कृष्णा सिंह को एक साल तक प्रतिमाह 1500 और पीयूष राणा को एक वर्ष तक प्रतिमाह 2000 व खेल सामग्री खरीदने के लिए 10 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी। उनका चयन होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, जिला शिक्षा अधिकारी तरुण पंत, खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नोगाई, प्रधानाचार्य लालू राम राजन, व्यायाम शिक्षक पंकज सिंह रावत, शिक्षक दया कृष्ण भट्ट, भरत सिंह कालाकोटी, निर्मला मेहता ने खुशी व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।