Fraud in Gurugram Man Duped of 9 25 Lakhs in Stock Market Scheme शेयर बाजार में निवेश के नाम पर सवा नौ लाख रुपये ठगे, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFraud in Gurugram Man Duped of 9 25 Lakhs in Stock Market Scheme

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर सवा नौ लाख रुपये ठगे

गुरुग्राम में एक व्यक्ति से शेयर बाजार में निवेश पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 9.25 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित खेमचंद शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने डीमैट अकाउंट खोलने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 1 May 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
शेयर बाजार में निवेश के नाम पर सवा नौ लाख रुपये ठगे

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। शेयर बाजार में निवेश पर मोटी कमाई का झांसा देकर एक व्यक्ति से 9.25 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। न्यू पालम विहार निवासी खेमचंद शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मार्च, 2023 को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम प्रभात सिंह बताया और उसने शेयर बाजार में निवेश कराकर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने डीमैट अकाउंट खुलवाया। उनके कहने पर खेमचंद ने 10 हजार रुपए का निवेश किया। इसके बाद उनके कहने पर निवेश करता रहा।

इस प्रकार उन्होंने 5 लाख 92 हजार रुपये लगवा दिए। यह सिलसिला लगभग 7 से 8 महीने चला। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने संजय मित्तल नामक युवक से बात कराई। उसने नई प्रोफाइल बनवाकर निवेश करने पर 22 लाख रुपये तक के फायदे का झांसा दिया। पीड़ित ने फिर रकम लगाई। इस तरह खेमचंद ने कुल 9 लाख 25 हजार लाख का भुगतान किया। रुपये वापस मांगने पर उसे धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।