'मूड खराब हो जाता है', अब सीबीएफसी की किस बात पर अनुराग कश्यप ने जताई नाराजगी?
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म सिनर्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को भारत में भी खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सिनर्स को लेकर बात की है। साथ ही, उन्होंने बताया कि सीबीएफसी की कौन सी बात उन्हें इस फिल्म में परेशान कर गई।

बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। पिछले महीने फुले फिल्म में सीबीएफसी द्वारा कट्स लगाए जाने पर अनुराग कश्यप ने आपत्ति दर्ज कराई थी। अब अनुराग कश्यप मे सीबीएफसी की इस बात पर नाराजगी जताई है। सिनेमाघरों में इन दिनों हॉलीवुड की हॉरर फिल्म सिनर्स धमाल मचा रही है। अनुराग कश्यप ने इस फिल्म को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि सिनर्स जैसी फिल्म में सीबीएफसी की नो स्मोकिंग की वॉर्निंग फिल्म के मूड को खराब करती है।
अब सीबीएफसी की किस बात पर अनुराग कश्यप ने उठाया सवाल
इंडीवायर से खास बातचीत में अनुराग कश्यप ने कहा, “सिनर्स जैसी मूड वाली फिल्मों में स्मोकिंग और शराब पीने से संबंधित डिस्क्लेमर्स दर्शकों को उस अनुभव से दूर कर देते हैं जिसे फिल्ममेकर बड़ी मेहनत से बनाते हैं। उन्होंने कहा ऐसे डिस्क्लेमर्स मूड और बिल्ड अप प्रोसेस को खराब कर देते हैं।"
अमेरिकी हॉरर फिल्म है सिनर्स
सिनर्स की बात करें तो यह फिल्म एक हॉरर फिल्म है जिसमें वैम्पायर्स के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म को रायन कूगलर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में माइकल बी. जॉर्डन डबल रोल में नजर आए हैं। दर्शक फिल्म के म्यूजिक से लेकर सिनेमेटोग्राफी की तारीफ कर रहे हैं।
अग्ली के वक्त भी इस मुद्दे पर अनुराग ने उठाई थी आवाज
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब अनुराग कश्यप ने फिल्म में दिखाई जाने वाली नो स्मोकिंग वॉर्निंग के बारे में आवाज उठाई है। अनुराग कश्यप ने इससे पहले अपनी फिल्म अग्ली के रिलीज के वक्त सीबीएफसी के इस फैसले को चुनौती दी थी। वो इस मामले को अदालत तक लेकर गए थे। अदालत में मामला खिंचता रहा और उनकी फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई थी जिसके बाद अनुराग कश्यप में नो स्मोकिंग के डिस्क्लेमर के साथ ही फिल्म को रिलीज किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।