Workshop on Prohibition of Child Marriage Organized by Progress Gramodyog Social Welfare Institute बाल विवाह रोकने के लिए समय रहते दें जानकारी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWorkshop on Prohibition of Child Marriage Organized by Progress Gramodyog Social Welfare Institute

बाल विवाह रोकने के लिए समय रहते दें जानकारी

Gangapar News - बाल विवाह जैसी कु प्रथा पर ब्लाक के सभागार में आयोजित किया गया सेमिनार मेजा। प्रगति ग्रामोद्योग समाज कल्याण संस्थान की ओर से ब्लाक के सभागार में बाल व

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 1 May 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
बाल विवाह रोकने के लिए समय रहते दें जानकारी

प्रगति ग्रामोद्योग समाज कल्याण संस्थान की ओर से ब्लॉक के सभागार में बाल विवाह निषेध विषय पर कार्यशाला का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहाकि बाल विवाह प्रथा पर प्रतिबंध है। नियम टूटना नहीं चाहिए। बाल विवाह से समाज में तमाम प्रकार की विषमताएं फैलती हैं। इसके लिए गांव की दलित बस्तियों में पहुंच, जन जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। जिला बाल कल्याण अधिकारी ज्योत्सना त्रिपाठी ने कहाकि बाल श्रम व बाल विवाह रोकने के लिए सरकार ने कई योजनाए चला रखी हैं। लोगों को चाहिए कि वह योजना का लाभ लेते हुए बाल विवाह रोकने के लिए उन्हें समय रहते जानकारी प्रदान करें।

बाल विकास परियोजना अधिकारी रागिनी कौशिक ने बाल विवाह पर अपना विचार प्रकट करते हुए, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं से सजग रहने की बात कही। सेमीनार में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मेजा खास की वार्डेन सीताज्जलि गुप्ता, सहजाद अख्तर, हेमंत सिंह, रोशनलाल, करिश्मा, रीता देवी, सुनीता देवी, गीता देवी, मनोज कुमार सहित कई उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।