विद्यालय में प्रधानाध्यापक पर छात्रा ने लगाया छेड़खानी का आरोप, हंगामा
Deoria News - बरहज (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक

बरहज (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक पर छात्रा के परिजनों ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों के हंगामा व शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया। हालांकि देर शाम पुलिस ने आरोप की पुष्टि न होने पर प्रधानाध्यापक को छोड़ दिया। विद्यालय में बुधवार को एक महिला व उसके साथ गांव के कुछ लोग अचानक पहुंच गए। उनका आरोप था कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की जाती है। मंगलवार को एक छात्रा के साथ उसने छेड़खानी की।
कक्षा पांच की छात्रा जब विद्यालय से घर पहुंची तो परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन उसी समय विद्यालय पहुंचे, लेकिन प्रधानाध्यापक वहां से जा चुके थे। उस समय छात्रा के परिजन वहां से लौट गए। लेकिन बुधवार को एक बार फिर छात्रा के परिजन विद्यालय पहुंच गए और प्रधानाध्यापक से पूछताछ करना शुरू कर दी। उधर, सूचना पर पुलिस पहुंच गई और प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया। साथ ही चार छात्राओं व उनके अभिभावक को भी थाने में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने बुला लिया। ---------------------------- तीन दिन पहले छात्रा ने एक सहपाठी की कापी पर अपशब्द लिख दिया था। छात्र की शिकायत पर प्रधानाध्यापक ने छात्रा को बुलाकर डांट लगा दी थी। इसी के चलते छात्रा व उसके परिजनों ने यह कहानी रची थी। जांच में छेड़खानी के आरोप की पुष्टि न होने पर प्रधानाध्यापक को छोड़ दिया गया है। अंशुमन श्रीवास्तव सीओ, बरहज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।