NEET UG: राजस्थान पुलिस ने NEET अभ्यर्थियों को चेताया, पेपर लीक धोखाधड़ी के झांसे में न आएं
NEET UG: नीट-यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को आयोजित की जा रही है। परीक्षा नजदीक आते ही साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। इसी को देखते हुए राजस्थान पुलिस ने नीट एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों को चेताया है कि वो नीट यूजी एग्जाम से जुड़े किसी भी फ्राड में न आएं।

नीट-यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को आयोजित की जा रही है। परीक्षा नजदीक आते ही साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। इसी को देखते हुए राजस्थान पुलिस ने नीट एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों को चेताया है कि वो नीट यूजी एग्जाम से जुड़े किसी भी फ्राड में न आएं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जाम और राजस्थान साइबर क्राइम ब्रांच ने कहा है कि जालसाज यह दावा करके छात्रों और अभिभावकों से पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं कि नीट का पेपर ऑनलाइन लीक हो गया है और इसे एक निश्चित राशि देकर इसे प्राप्त किया जा सकता है। ठगी से बचने के लिए पुलिस मुख्यालय से डीजी साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें छात्र व अभिभावकों को ऐसे ठगों से सावधान रहने की सलाह दी गईहै और बताया कि परीक्षा की प्रक्रिया अत्यंत सुरक्षित और गोपनीय हैं। पेपर लीक होने की कोई संभावना नहीं है।
आपको बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) सभी चिकित्सा संस्थानों में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाला एक नेशनल एग्जाम है। इस एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करती है। पुलिस मुख्यालय से डीजी साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि टेलीग्राम ऐप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से घोटालेबाज पेपर के बारे में भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं और जनता से लाखों रुपये ठगने की कोशिश कर रहे हैं।
ठगों ने सोशल मीडिया टेलीग्राम पर कथित पेपर लीक के नाम पर धोखाधड़ी के लिए चैनल बना लिया। इस तरह के ठगों से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर किसी तरह की ठगी का शिकार हो जाए तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।