Murder Suspect Mushtaq Arrested Body Parts of Victim Found in Haryana Canal हरियाणा पुलिस हत्यारोपी को लेकर हरियाणा रवाना , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMurder Suspect Mushtaq Arrested Body Parts of Victim Found in Haryana Canal

हरियाणा पुलिस हत्यारोपी को लेकर हरियाणा रवाना

खटीमा में हरियाणा पुलिस ने हत्यारोपी मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपनी प्रेमिका पूजा मंडल की गर्दन काटकर हत्या की थी। पूजा की लाश के सिर और धड़ को अलग-अलग नहर में फेंका गया था। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 1 May 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा पुलिस हत्यारोपी को लेकर हरियाणा रवाना

खटीमा, संवाददाता। हरियाणा पुलिस हत्यारोपी मुश्ताक को लेकर हरियाणा रवाना हो गई है। इधर खटीमा पुलिस गुरुवार को भी सिर की तलाश करती रही। हत्यारोपी मुश्ताक ने प्रेमिका की गर्दन काटकर नरसिंघ हत्या कर सिर और धड़ अलग-अलग नहर में फेंक दिया था। हत्यारोपी ने 16 नवम्बर की रात को हत्या को अंजाम दिया। मुस्ताक ने पीछा छुड़ाने के लिए घटना को अंजाम दिया। हरियाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर लड़की की सिर कटी लाश बरामद कर ली है। सिर की तलाश जारी है। मृतका की बहन ने बीते साल दिसंबर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी निवासी पूजा मंडल (38) अपनी छोटी बहन परमिला विश्वास के साथ गुरुग्राम (हरियाणा) में एक स्पा सेंटर में काम करती थी। पूजा नवंबर में सितारगंज आ गई थी और उसके बाद घर नहीं लौटी। उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। इस पर परमिला ने 19 दिसंबर को गुरुग्राम के सेक्टर पांच स्थित थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। हरियाणा पुलिस लगातार उसकी खोजबीन कर रही थी। पुलिस ने बुधवार को सितारगंज के गौरीखेड़ा निवासी टैक्सी चालक मुश्ताक अली को गिरफ्तार किया। उसने साढ़े पांच महीने पहले पूजा की गला काटकर हत्या करने के बाद शव नहर में फेंकने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने साइफन से युवती का सिर कटा सड़ा-गला शव बरामद कर लिया। जल पुलिस और गोताखोर लगातार नहर में सिर को बरामद करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। हरियाणा की पुलिस टीम एसआई कृष्ण कुमार, अमरजीत सिंह, मनीष कुमार, मुनिष हत्यारोपी को लेकर हरियाणा रवाना हो गए हैं। इनसेट आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस खटीमा। हरियाणा पुलिस बुद्धवार की शाम को ही हत्यारोपी को लेकर हरियाणा रवाना हो गई है। चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि हत्यारोपी से अभी तक हथियार बरामद नहीं हुवा है। हरियाणा पुलिस हत्यारोपी को रिमांड पर लेकर इसकी तलाश करेगी। जनपद से जल पुलिस की टीम एक बजे दोपहर पहुंच गई है देखना है कि युवती का सिर मिलता है या नही। इनसेट हल्द्वानी में फोरेंसिक एक्सपर्ट करेंगे जांच खटीमा। खटीमा में नदन्ना नहर से बरामद युवती के शव की जांच फोरेंसिक टीम करेगी। डॉक्टर वीपी सिंह ने बताया कि जितने भी पुराने शव मिलते हैं उनकी फोरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा जांच की जाती है। फोरेंसिक जांच के लिए शव के अवशेष हल्द्वानी भेजे जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।