gold is getting cheaper why is the price of gold falling now सोना होने लगा सस्ता, अब क्यों गिरने लगे गोल्ड के भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold is getting cheaper why is the price of gold falling now

सोना होने लगा सस्ता, अब क्यों गिरने लगे गोल्ड के भाव

Gold Price Today: सोना अपने पिछले हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर से और नीचे खिसक गया। यह गिरावट टैरिफ से पहले आयात बढ़ने की वजह से हुई।

Drigraj Madheshia ब्लूमबर्गThu, 1 May 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
सोना होने लगा सस्ता, अब क्यों गिरने लगे गोल्ड के भाव

Gold Price Today: सोने की कीमतें लगातार तीसरे दिन गिर गईं, क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता की संभावना से लोगों ने सुरक्षित निवेश (जैसे सोना) खरीदना कम कर दिया। ब्लूमबर्ग बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सोना (बुलियन) की कीमत 0.6% तक गिरकर करीब 3,275 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

चीन की सरकारी टीवी चैनल 'चाइना सेंट्रल टेलीविजन' ने बताया कि अमेरिका अलग-अलग तरीकों से चीन से बातचीत की कोशिश कर रहा है। साथ ही, ट्रंप प्रशासन ने कुछ देशों पर लगने वाले टैरिफ (आयात शुल्क) कम करने के सौदों का ऐलान करने की तैयारी की खबर से भी व्यापार को लेकर चिंताएं थोड़ी कम हुईं।

सोना बुधवार को अपने पिछले हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर से और नीचे खिसक गया, हालांकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के साल 2022 के बाद पहली बार कमजोर होने के आंकड़े सामने आए थे। यह गिरावट टैरिफ से पहले आयात बढ़ने की वजह से हुई। इसके बावजूद, निवेशकों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) इस साल चार बार ब्याज दरें कम करेगा ताकि मंदी को रोका जा सके। आमतौर पर, ब्याज दरें कम होने पर सोना महंगा होता है क्योंकि इस पर कोई ब्याज नहीं मिलता।

ये भी पढ़ें:अक्षय तृतीया पर कितना बिका सोना, महंगाई का व्यापार पर क्या रहा असर

इस साल सोना करीब 25% चढ़ा

इस साल सोना करीब 25% चढ़ चुका है, मुख्यतः डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार नीतियों से बाजारों में उठापटक और वैश्विक आर्थिक सुस्ती के डर के चलते। इस रैली में ETF (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स) में निवेश, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी, और चीन में सट्टेबाजों की मांग ने भी भूमिका निभाई है, हालांकि चीन में सोने की भौतिक खपत (जेवरात आदि) कम हुई है। अब सबकी निगाहें शुक्रवार को आने वाले अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट पर हैं, जो ट्रंप की व्यापार नीतियों के आर्थिक असर का संकेत दे सकती है।

सिंगापुर समय सुबह 8:05 बजे तक, स्पॉट गोल्ड 0.5% गिरकर 3,273.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स में मामूली बढ़त रही। चांदी और प्लैटिनम स्थिर रहे, जबकि पैलेडियम थोड़ा नीचे है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।