CBI will interrogate NEET gang leader Sanjeev Mukhiya application filed in court for 7 days remand नीट सरगना संजीव मुखिया से सीबीआई करेगी पूछताछ, 7 दिनों के रिमांड के लिए कोर्ट में लगाई अर्जी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCBI will interrogate NEET gang leader Sanjeev Mukhiya application filed in court for 7 days remand

नीट सरगना संजीव मुखिया से सीबीआई करेगी पूछताछ, 7 दिनों के रिमांड के लिए कोर्ट में लगाई अर्जी

सात दिनों के रिमांड के लिए सीबीआई की ओर से कोर्ट में अर्जी दाखिल की गयी है।सीबीआई के विशेष न्यायधीश सुनील कुमार -2 की विशेष अदालत में संजीव मुखिया की पेशी हुई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 1 May 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
नीट सरगना संजीव मुखिया से सीबीआई करेगी पूछताछ, 7 दिनों के रिमांड के लिए कोर्ट में लगाई अर्जी

नीट समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक सरगना संजीव मुखिया से केंद्रीय जांच एजेंसी, सीबीआई पूछताछ करेगी। सात दिनों के रिमांड के लिए सीबीआई की ओर से कोर्ट में अर्जी दाखिल की गयी है। इससे पहले चार दिनों तक आर्थिक अपराध इकाई, ईओयू ने संजीव मुखिया से पूछताछ की जिसमें कई राज खुलकर सामने आए। पांच दिनों की पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। गुरुवार को जेल से ही संजीव मुखिया की कोर्ट में पेशी हुई। सीबीआई के विशेष न्यायधीश सुनील कुमार -2 की विशेष अदालत मे सुनवाई हुई जिसमें रिमांड के बिंदु पर भी बहस हुई। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई भी जांच कर रही है।

संजीव मुखिया और उसके गिरोह से जुड़े लोगों के खिलाफ वर्ष 2024 में हुए नीट पेपर लीक मामले में पटना के शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज किया गया था। पहले आर्थिक अपराध इकाई और फिर सीबीआई ने मामले की जांच शुरू किया। सीबीआई इस मामले में 45 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है। अबतक चार बार चार्जशीट दायर की गई है। आरोपी संजीव मुखिया से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की है।

ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया की अवैध संपत्ति जब्त करने की तैयारी, ED को प्रस्ताव भेजेगी ईओयू

ईओयू की पूछताछ में संजीव मुखिया ने कई अहम खुलासे किए हैं। सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है कि पूछताछ में संजीव मुखिया ने बताया है कि रेलवे और एनटीए की परीक्षाओं को भी मैनेज कराता था। यह बात भी उजागर हुई है कि उसने कई नेताओं के बच्चों को भी मेडिकल की परीक्षा में बैठाया था।

ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया के गैंग में बेटा, राजस्थान पुलिस को भी पेपर लीक मास्टरमाइंड की तलाश

पूछताछ और जांच एजेंसियों की छानबीन में संजीव मुखिया की अकूत संपत्ति का पता चला है। आकलन के मुताबिक उसके पास आय के ज्ञात श्रोतों से 150 प्रतिशत अधिक की संपत्ति है। उसकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। पता चला है कि संजीव मुखिया सॉल्वर गैंग चलाता था जिसमें कई डॉक्टर भी जुड़े थे। संजीव मुखिया ने कई सफेदपोशों को भी भारी भड़कम रकम लेकर सेवाएं दी।

ये भी पढ़ें:पेपर लीक केस में EOU की रडार पर कई डॉक्टर, पैसों के लिए संजीव मुखिया के सॉल्वर