Preparations to seize illigal property of paper leak mastermind Sanjeev Mukhiya EOU will send proposal to ED पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की अवैध संपत्ति जब्त करने की तैयारी, ED को प्रस्ताव भेजेगी ईओयू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPreparations to seize illigal property of paper leak mastermind Sanjeev Mukhiya EOU will send proposal to ED

पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की अवैध संपत्ति जब्त करने की तैयारी, ED को प्रस्ताव भेजेगी ईओयू

पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अवैध संपत्ति को जब्त किया जाएगा। बिहार पुलिस की जांच एजेंसी आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इससे जुड़ा प्रस्ताव केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेजने का निर्णय लिया है।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 30 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की अवैध संपत्ति जब्त करने की तैयारी, ED को प्रस्ताव भेजेगी ईओयू

तमाम राज्यों की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर लीक कराने के आरोपित मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की अवैध संपत्ति को जब्त किया जाएगा। बिहार पुलिस की जांच एजेंसी आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इससे जुड़ा प्रस्ताव केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेजने का निर्णय लिया है। ईओयू ने 2024 में ही संजीव मुखिया पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर जांच की थी, जिसमें उसके व उसके परिजनों के नाम पर 1.75 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी मिली है। यह आय से 144 फीसदी अधिक है। वहीं, बुधवार को संजीव मुखिया की दो दिनों की रिमांड अवधि पूरी हो जाने के बाद वापस बेऊर जेल भेज दिया गया।

ईओयू ने इसके पूर्व भी संजीव मुखिया से ईओयू ने 36 घंटे की पूछताछ की थी। ईओयू सूत्रों के अनुसार पूछताछ में संजीव मुखिया ने कई अहम जानकारियां दी हैं। इनके सत्यापन का काम किया जाएगा। इस दौरान जरूरत पड़ने पर संजीव मुखिया को फिर से रिमांड पर लिया जा सकता है। जांच के दौरान ईओयू पेपर लीक कराने में संजीव मुखिया की मदद करने वालों की भी पहचान कर उनके विरुद्ध साक्ष्य इकट्ठा करेगी।

ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया के गैंग में बेटा, राजस्थान पुलिस को भी पेपर लीक मास्टरमाइंड की तलाश
ये भी पढ़ें:अभी और रिमांड में झूलेगा संजीव मुखिया, EOU के बाद सीबीआई भी पूछताछ को तैयार
ये भी पढ़ें:फरारी में कहां छिपा था, संजीव मुखिया ने बताया; बीवी को राजनीति में लाने की इच्छा
ये भी पढ़ें:पेपर लीक को संजीव मुखिया ने बनाया फैमिली बिजनेस! गैंग में बेटे से रिश्तेदार तक

मालूम हो कि नगरनौसा (नालंदा) निवासा संजीव मुखिया ने ईओयू की पूछताछ में अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी उजागर की थी। मास्टमाइंड अपनी पत्नी को विधायक बनाने की कोशिश में लगा है और इसके लिए किसी राजनीतिक दल से टिकट की जुगाड़ में लगा था। मगर इस बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पेपर लीक से अवैध कमाई का इस्तेमाल भी वह इसमें करने वाला था। ईओयू को पूछताछ में बिहार के साथ पड़ोसी राज्यों झारखंड, बंगाल, उत्तरप्रदेश, दिल्ली आदि में भी उसके नेटवर्क की जानकारी मिली है। इसको जल्द ही इन राज्यों की पुलिस से शेयर कर मदद मांगी जाएगी।