इस शहर में मुश्किल में 2 दर्जन मकान मालिक, की थी यह गलती; पुलिस ने दिया नोटिस
कुछ लोगों की शिकायत तथा पहलगाम घटना के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तमकुहीराज पुलिस ने मंगलवार को बिना किसी सूचना के कस्बे में रह रहे 31 फेरी वालों से पूछताछ की। अब बिना वेरिफिकेशन किराये पर कमरा देने वाले मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया है।

यूपी के कुशीनगर के तमकुहीराज कस्बे के विभिन्न मकानों में किराये का कमरा लेकर रहने वाले और फेरी लगाकर सामानों की बिक्री करने वाले 31 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। देर शाम फेरी वालों के आधार कार्ड एवं पहचान पत्र का वेरिफिकेशन करने पर 29 प. बंगाल और दो मुजफ्फरनगर के निवासी मिले हैं। पुलिस सबका चालान कर दी है। वहीं बिना वेरिफिकेशन किराये पर कमरा देने के मामले में दो दर्जन मकान मलिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
तमकुहीराज कस्बे के विभिन्न वार्ड स्थित मकानों में पं.बंगाल, कोलकाता और अन्य स्थानों के मूल निवासी फेरी लगाकर रोजगार करते हैं। कुछ लोगों की शिकायत तथा पहलगाम घटना के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तमकुहीराज पुलिस ने मंगलवार को बिना किसी सूचना के कस्बे में रह रहे 31 फेरी वालों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
पुलिस टीम ने हिरासत में लिए गए सभी फेरी वालों का आधार कार्ड एवं अन्य पहचान का दस्तावेज लेकर उसके वेरिफिकेशन में जुटी गई। लोगों का कहना था कि फेरी वालों में कुछ लोग बांग्लादेशी रोहिंग्या हैं। पुलिस ने फेरी वालों को बिना आधार कार्ड लिए एवं बिना पहचान पत्र के कमरा देने वाले दो दर्जन मकान मालिकों के खिलाफ भी सख्त रूख अपनाते हुये नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पुलिस व एलआईयू की जांच में 31 फेरी वालों में 29 पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले तथा दो मुजफ्फरनगर यूपी के निवासी मिले हैं। पुलिस सबको शांतिभंग में चालान कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से पहचान छुपा कर फेरी करने वाले लोगों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा।
क्या बोली पुलिस
कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को बिना सूचना दिए जिले में रहने वाले लोगों की जांच कराई जायेगी। बगैर जानकारी रहते पाये जाने पर उनका वेरिफिकेशन कराने के साथ गलत होने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। मकान मालिक किसी को किराये पर कमरा देने के पहले उनका आधार कार्ड समेत अन्य कागजात हासिल करें तथा यूपी के बाहर के लोगों के बारे में पुलिस को सूचना जरूर दें। ऐसा नहीं करने वाले मकान मालिक के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। इसे लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट है। तमकुहीराज की जांच में पश्चिम बंगाल और मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं।