समाज में श्रमिकों की महत्ता के बारे में बताया
रुड़की, संवाददाता। चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को श्रम दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को विद्यार्थियों के बीच श्रम की गरिमा को सम
चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को श्रम दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को विद्यार्थियों के बीच श्रम की गरिमा को समझाने और श्रमिकों के प्रति सम्मान विकसित करने के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को श्रमिकों का समाज में महत्व को बताया। विद्यालय प्रबंधक अभिषेक चंद्रा और प्रधानाचार्या पूनम चंद्रा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जगाना और विभिन्न व्यवसायों में कार्यरत श्रमिकों के प्रति सहानुभूति विकसित करना है। इससे छात्रों को यह समझने में सहायता मिलेगी कि हर कार्य समाज के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।