चलते-चलते : 500 साल पुराने लकड़े के जहाज का मलवा मिला
मैड्रिड, एजेंसी। बार्सिलोना में स्पेनिश पुरातत्वविदों को करीब 500 साल पुराना मध्यकालीन लकड़ी के

मैड्रिड, एजेंसी। बार्सिलोना में स्पेनिश पुरातत्वविदों को करीब 500 साल पुराना मध्यकालीन लकड़ी के जहाज का मलवा मिला है। इस जहाज का नाम सियुटाडेला है। यह पुरानी मछली मंडी के नीचे समुद्र तल से लगभग 5 मीटर नीचे दबा हुआ मिला। इसकी लंबाई करीब 10 मीटर और चौड़ाई 3 मीटर है। इसका ढांचा लगभग 30 लकड़ियों से बना है जिसे कीलों से जोड़ा गया। यह 15वीं सदी के यूरोपीय जहाजों की पारंपरिक शैली का एक जहाज है। जहाज सदियों तक जमीन में दबा और गीली हालत में रहा, इसका ढांचा बहुत नाजुक हो गया है। शोधकर्ता लकड़ी को सूखने से रोकने के लिए रेत का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसके बाद इसे एक विशेष संरक्षण केंद्र में भेजा जाएगा, जहां उसकी मजबूती पर काम होगा। वैज्ञानिक उम्मीद कर रहे हैं कि इस जहाज के नमूनों से इसके निर्माण स्थल के बारे में जानकारी मिलेगी। ये बार्सिलोना में मिला दूसरा मध्यकालीन जहाज है। इससे पहले बार्सिलोनेटा नाम का जहाज 17 साल पहले फ्रांसा रेलवे स्टेशन के पास मिला था, जो अब बार्सिलोना हिस्ट्री संग्रहालय में रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।