Tragic Accident at Patkhouli Railway Crossing Claims One Life and Injures Another बारात से लौट रहे युवक हादसे के शिकार, एक की मौत और एक घायल, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTragic Accident at Patkhouli Railway Crossing Claims One Life and Injures Another

बारात से लौट रहे युवक हादसे के शिकार, एक की मौत और एक घायल

Maharajganj News - खुशहालनगर के घुघली-कप्तानगंज मार्ग पर पटखौली रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। बाइक सवार दो युवक बारात से लौट रहे थे, जब उनकी बाइक साइड पोल से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 2 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
बारात से लौट रहे युवक हादसे के शिकार, एक की मौत और एक घायल

खुशहालनगर, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली क्षेत्र के घुघली-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित पटखौली रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार को देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। बारात से लौट रहे बाइक सवार दो युवक साइड पोल से बुरी तरह टकरा गए। हादसे में घटना स्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गई तथा बाइक पर सवार दूसरा युवक घायल हो गया। घुघली थाना क्षेत्र के पौहरिया गांव से कुशीनगर जनपद के बोदरवार बारात गई थी। बारात में घुघली थाना क्षेत्र के पौहरिया निवासी तारकेश्वर (24) व कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर निवासी नागेश्वर (22) बाइक से शामिल होने गए थे।

रात में खाना खा कर दोनों वापस घर लौट रहे थे। अभी वह पटखौली पहुंचे थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित हो कर पटखौली रेलवे क्रासिंग के साइड पोल में जा टकराई। हादसे में बाइक चालक तारकेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई तथा नागेश्वर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली भेजा, जहां डॉक्टर ने तारकेश्वर को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल को मामूली चोट आई थी, जिसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया। इस घटना के संबंध में घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में जरूरी कार्रवाई हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।