Police Intensifies Investigation After Teen s Suspicious Death in Mathia Colony किशोरी की मौत के मामले में रोजा पुलिस ने पड़ताल शुरू की, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Intensifies Investigation After Teen s Suspicious Death in Mathia Colony

किशोरी की मौत के मामले में रोजा पुलिस ने पड़ताल शुरू की

Shahjahnpur News - रोजा के मठिया कालोनी में एक किशोरी की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मृतक की मां और भाई से बातचीत की गई है। पुनीता ने आरोप लगाया कि एक परिवार ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की और फिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 2 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी की मौत के मामले में रोजा पुलिस ने पड़ताल शुरू की

रोजा, संवाददाता। मठिया कालोनी में किशोरी की मौत के बाद जबरदस्ती अंतिम संस्कार करवाने के मामले में पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल तेज कर दी है। रोजा पुलिस ने मृतक किशोरी की मां और भाई से बातचीत कर पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। पुलिस कई कई एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है। रोजा की मठिया कालोनी निवासी पुनीता ने थाने में तहरीर देकर एक परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। पुनीता ने तहरीर ने बताया था कि एक परिवार के लोग उसके घर पर आए थे।

उसकी बेटी से मारपीट की। उसके अगले दिन सुबह वह मंदिर चली गई। जब लौट कर आई तो उसकी बेटी का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ था। जानकारी होने पर उक्त परिवार के लोग आ गए और जबरदस्ती उसकी बेटी का अंतिम संस्कार करवा दिया। उन लोगों महिला को धमकी भी दी। डरी सहमी पुनीता कैसे भी हिम्मत कर अगले दिन रोजा थाने पहुंची, वहां पर उक्त परिवार के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी। पुलिस अब हर एंगल से जांच पड़ताल करने में जुट गई है। आसपास रहने वाले लोगों से भी बातचीत कर जानकारी इकट्ठा कर रही है। उक्त परिवार के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया मामला गंभीर है। गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस कई एंगल पर काम कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।