Construction of Interchange Begins on Delhi-Dehradun Greenfield Expressway in Badgaon बडगांव में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर इंटरचेंज निर्माण शुरू, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsConstruction of Interchange Begins on Delhi-Dehradun Greenfield Expressway in Badgaon

बडगांव में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर इंटरचेंज निर्माण शुरू

Saharanpur News - बड़गांव में दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पर प्रवेश-निकास इंटरचेंज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोनिवि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह को इस संबंध में जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 2 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
बडगांव में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर इंटरचेंज निर्माण शुरू

बडगांव। एनएचएआई ने दिल्ली-देहरादून ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे पर बड़गांव में प्रवेश- निकास इंटरचेंज बनने का कार्य शुरू कर दिया है। केंद्रीय सडक व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोनिवि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह को पत्र लिखकर इंटरचेंज निर्माण शुरू होने की जानकारी दी है। राज्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते कहा इंटरचेंज से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। इंटरचेंज निर्माण शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पर बड़गांव में प्रवेश-निकास के लिए इंटरचेंज बनाने की मांग को लेकर लोनिवि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने क्षेत्र की जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गत साल केंद्रीय सड़क व परिवहन विभाग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर बड़गांव में इंटरचेंज देने की मांग की थी।

केंद्रीय मंत्री ने राज्य मंत्री को बड़गांव में इंटरचेंज देने का भरोसा दिलाया था। बुधवार को एक्सप्रेस वे आथारिटी ने बड़गांव में इंटरचेंज निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। गुरूवार को केंद्रीय सडक व परिवहन विभाग मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र लिखकर लोनिवि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह को इंटरचेंज निर्माण शुरू होने की जानकारी दी। राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने केन्द्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते कहा कि इंटरचेंज निर्माण से देवबंद विधानसभा के साथ रामपुर, गंगौह,सहारनपुर क्षेत्र के लोगों को भी दिल्ली-देहरादून जाने में सुविधा मिलेगी। इंटरचेंज का निर्माण शुरू होने पर लोगों में खुशी की लहर है। भाजपा बडगांव मंडलाध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर, ऋषिपाल सिंह, अरविंद्र राणा, देवेंद्र सिंह, प्रधान कमल सिंह, शिवकुमार सिंह, नकलीसिंह, अशोक कुमार ने इंटरचेंज दिलाने के लिए राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।