पारिवारिक समस्या बताकर मदद मांगी, खाते से उड़ाए 2.88 लाख
Aligarh News - गौंडा के राकेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि सारसौल बस स्टैंड पर दो युवकों ने पारिवारिक समस्या बताकर उनसे एटीएम कार्ड ले लिया और खाते से 2.88 लाख रुपए निकाल लिए। राकेश को अचेत करने के बाद...

सारसौल बस स्टैंड पर हुई घटना, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लिखा मुकदमा गौंडा के व्यक्ति को दो लोगों ने बातों में उलझाकर ले लिया उनसे एटीएम कार्ड अलीगढ़, संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल चौराहे के पास दो शातिर युवकों ने राहगीर से पारिवारिक समस्या बताकर पहले मदद मांगी। फिर एटीएम कार्ड के माध्यम से खाते से लाखों रुपए की नगदी पार कर दी। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गोंडा के गांव गुर्ज नगरिया निवासी राकेश कुमार ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि तीन दिन पहले वह बरेली से लौट रहे थे। सारसौल बस स्टैंड पर उतरते ही दो युवक मिल गए।
शातिरों ने पारिवारिक समस्या बताकर उसे अपनी बातों में उलझा लिया। इसी बीच एक युवक ने उसे पांच सौ रुपए का नोट दिया। कुछ ही देर में वह अचेत होने लगा। इसी बीच शातिरों ने राकेश से एटीएम कार्ड ले लिया। कुछ ही देर में खाते से 2.88 लाख रुपए पार कर दिए। युवकों के जाने के बाद राकेश के मोबाइल पर खाते से रुपए निकलने का मैसेज आया तो वह दंग रह गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि ठगी का मामला सामने आया था। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।