लापता बुजुर्ग का शव मिला, बीमारी से मौत
Aligarh News - गांधीपार्क थाना क्षेत्र के कुंदन नगर से लापता बुजुर्ग रामवीर सिंह (75) का शव ज्वालापुरी के पास मिला। वह मानसिक रूप से कमजोर थे और बुधवार को घूमने निकले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत...

-गांधीपार्क क्षेत्र के कुंदन नगर से लापता हुआ था बुजुर्ग, दर्ज कराई थी गुमशुदगी -ज्वालापुरी के पास पड़ा मिला शव, पोस्टमार्टम में बीमारी से मौत होना पाया गया अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद गांधीपार्क थाना क्षेत्र के कुंदन नगर से लापता बुजुर्ग का शव ज्वालापुरी के पास पड़ा मिला। वह मानसिक रूप से कमजोर थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कुंदन नगर निवासी रामवीर सिंह (75) मानसिक रूप से कमजोर थे। पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह वह घर से घूमने निकले थे। इसके बाद घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने आसपास के इलाके में तलाश किया,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।
गुरुवार की सुबह वह ज्वालापुरी के पास अचेत अवस्था में पड़े मिले। पुलिस कर्मियों ने राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। उधर खबर मिलते ही परिजन भी आ गए। परिजनों ने शव की शिनाख्त रामवीर के रूप में कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बीमारी से होना बताया जा रहा था। थाना प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि बीमारी से बुजुर्ग की मौत हुई है। वह मानसिक रूप से कमजोर थे। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।