मामूली बात को लेकर बारात में मारपीट,आठ घायल
Rampur News - बारात में मामूली विवाद के कारण हुई मारपीट में आठ लोग घायल हो गए। घटना आगापुर के मझरा में हुई, जहां बारात भौनकपुर गांव से आई थी। एक युवक ने दूसरे से घर जाने को कहा, लेकिन मना करने पर मारपीट शुरू हो गई।...

बारात में मामूली बात को लेकर हुई मारपीट में आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भिजवाया। घटना वुधवार को क्षेत्र के आगापुर का मझरा की है। जहां गांव निवासी रामसिंह की बेटी की बारात क्षेत्र के भौनकपुर गांव से आयी थी। उसके घर के सामने बालकराम का घर है। बालकराम का भांजा जस्सा निवासी ग्राम भौनकपुर दरवाजे पर खड़ा था। इस दौरान परम निवासी युवक, जस्सा के पास आया और उससे घर चलने को कहा। लेकिन जस्सा ने जाने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर उसने उसके उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।मारपीट
होता देख बाबी के अन्य साथी बालकराम के भांजे जस्सा, बेटा देव, कपिल, अरुण, भाई हरिराम, जसपाल और पत्नी कांति देवी पर ईंट व लाठी डंडों से उन्हें घायल कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में हरिराम, कपिल, देव, जस्सा, अरुण, कांति देवी, जसपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया।बालकराम ने बाबी व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।