राजकीय आयुर्वेद अस्पताल का सदर एसडीएम ने किया निरीक्षण
Chandauli News - चंदौली। राजकीय आयुर्वेद अस्पताल का सदर एसडीएम ने किया निरीक्षण राजकीय आयुर्वेद अस्पताल का सदर एसडीएम ने किया निरीक्षण राजकीय आयुर्वेद अस्पताल का सदर ए

चंदौली। सदर एसडीएम दिव्या ओझा ने गुरुवार को राजकीय आयुर्वेद अस्पताल बबुरी, एएनएम सेंटर, पीएचसी सेंटर एवं पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थिति रजिस्टर, फाइलों का रख रखाव और दवाओं की उपलब्धता देखी। इसमें संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद मिले। लगभग सभी जरूरी दवा भी उपलब्ध पाई गई। उप जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को समय से उपस्थित रहकर निस्वार्थ भाव सेवा करने का निर्देश दिया। कहा कि कार्य करने में किसी भी प्रकार की दिक्कतें आती है तो बेझिझक बताएं। हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं। फाइलों का रख-रखाव, परिसर की सफाई, शुद्ध पेय जल आदि अन्य जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।