Sudden Weather Change in Eastern UP Hail and Rain Linked to New Afghan System अफगानिस्तान में बना नया सिस्टम, गोरखपुर में झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले , Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSudden Weather Change in Eastern UP Hail and Rain Linked to New Afghan System

अफगानिस्तान में बना नया सिस्टम, गोरखपुर में झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले

Gorakhpur News - गोरखपुर में अफगानिस्तान के नए सिस्टम के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है। सुबह अचानक बारिश और बड़े ओले गिरे, जिससे तापमान 38 से 30-32 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विभाग का कहना है कि इसका असर दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 1 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
अफगानिस्तान में बना नया सिस्टम, गोरखपुर में झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अफगानिस्तान में बने नए सिस्टम का असर पूर्वी यूपी में दिखने लगा है। गुरुवार की सुबह अचानक मौसम में बदलाव हुआ और झमाझम बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरने लगे। इसके बाद से मौसम में तेजी से नमी आ गई है। मौसम में 38 डिग्री से सीधे 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। ओले गिरने का वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर मौसम का आनंद उठाते नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक, इसका असर अभी पूर्वी यूपी में दो दिन और देखने को मिल सकता है। गोरखपुर के अलग-अलग इलाकों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई है।

शहर के मोहद्दीपुर, रामगढ़ ताल, चिड़ियाघर, सहारा इस्टेट, बिछिया, गोलघर, शास्त्री चौक जैसे इलाकों में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे हैं। वहीं, बशारतपुर, राप्ती नगर, रामजानकी नगर, मेडिकल रोड जैसे इलाकों में हल्की बारिश के साथ छोटे-छोटे ओले गिरे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो जंगल कौड़िया, खोराबार तेज बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे हैं। कृषि वैज्ञानिकों की माने तो यह बारिश किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है। क्योंकि, उनके खेतों में नमी आ गई है। ऐसे में खेतों की जुताई करने में आसानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।