खोराबार में बिजली गिरने से महिला की मौत
Gorakhpur News - गोरखपुर के खोराबार इलाके में गुरुवार सुबह 9:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 52 वर्षीय महिला सुशीला देवी झुलस गई। उसे पीएचसी खोराबार ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बारिश और ओले गिरने...

गोरखपुर (खोराबार) हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके में गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक 52 वर्षीय महिला झुलसकर घायल हो गई। पीएचसी खोराबार में उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव लेकर घर चले गए। जानकारी के अनुसार, खोराबार थाना क्षेत्र के केवटलिया निवासी दिग्विजय यादव की पत्नी सुशीला देवी (52) गुरुवार की सुबह करीब 9:030 अपने घर पर थी। गरज के साथ तेज हवा व बारिश के साथ ओले गिरने लगे। वह दरवाजे के सामने रखे सामान को घर के अंदर रख रही थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और झुलस कर घायल हो गई।
घायल सुशीला देवी के परिजन आनन-फानन में पीएचसी खोराबार लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। खोराबार पीएचसी के फार्मासिस्ट आनंद प्रकाश सैनी ने कहा कि आकाशीय बिजली से महिला की मौत हुई है। परिजन उसे घर लेकर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।