Students Honored for Academic Excellence at Puramuftee Public School पीपीएस एंड कॉलेज प्रबंधन ने अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsStudents Honored for Academic Excellence at Puramuftee Public School

पीपीएस एंड कॉलेज प्रबंधन ने अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Kausambi News - पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डा. प्रभु शंकर शुक्ला ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर मेधावियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 1 May 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
पीपीएस एंड कॉलेज प्रबंधन ने अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में गुरुवार को हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नार्दन रेलवे बोर्ड भारत सरकार नई दिल्ली के पूर्व सलाहकार सदस्य डा. प्रभु शंकर शुक्ला ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर मेधावियों की हौसलाआफजाई की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का परीक्षा में प्रदर्शन सराहनीय है। सम्मानित होने वालों में इंटर में ज्योति पाल 85 प्रतिशत, तनु यादव 83, अदीब बानो 83.4, साक्षी कुमारी 83.4, स्मिता पटेल 81, रचित यादव 79.8, निलेश दिवाकर 79.6, शिवम सिंह 79.6, वंश केशरवानी 79.2, प्रिया यादव 78.8, अनुज कुमार आर्या 78.4, मरयम बसरी 77.6, अलवीना नफीश 77.6, कुणाल कुशवाहा 77, पूजा कुशवाहा 75.2 ओर आदित्य पटेल 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

वहीं हाईस्कूल में श्रेयांश साहू 86.5 प्रतिशत , नाइमा बेगम 86.3, प्राची यादव 84.6, पायल सिंह 82.8, विवेक सिंह 82.6, पंकज यादव 81.6, नव्या अग्रवाल 81.16, मनीष सिंह 81, रूपाली साहू 81, अभिजोत 80.6, रितिका पटेल 80.16, रंजू सोनी 79.3, खुशबू यादव 79.5, अफीफा नूर 79.5, दिव्या यादव 79.3, नितिन पटेल 78.6, कार्तिक कश्यप 78, खुशी शुक्ला 77.6, दिव्यांशी वर्मा 77.5, रुचि भारती 77, नीलम कुमारी 76.83, ऋषभ पटेल 76.6, श्रेया श्रीवास्तव 76.3, खुशी कुमारी 75.8, उपलक्ष केशरवानी 75.6, आदित्य कुमार 75.6 और मोहम्मद असद ने 75.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. श्वेता जायसवाल ने मेधावियों को शुभकामना दी। संचालन जितेन्द्र वर्मा ने किया। इस मौके पर जयन्त पाण्डेय, निर्मला पाण्डेय, अनुज पटेल, बेबी फरीदा, मुस्कान कुमारी, सविता प्रजापति, माला पटेल, ज्योति यादव, कल्याण और धर्म नारायण यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।