संकल्प शुक्ला ने संभाला युवा केन्द्र का प्रभार
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी के रूप में संकल्प शुक्ला की तैनाती हुई है। उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया और पूर्व युवा अधिकारी मयंक भदौरिया को विदाई दी। शुक्ला ने ग्रामीण युवाओं के...

लखीमपुर। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी के पद पर संकल्प शुक्ला की तैनाती की गई है। गुरुवार की दोपहर में कार्यालय पहुंचकर उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। वहीं यहां का प्रभार देख रहे युवा अधिकारी मयंक भदौरिया को विदाई दी गई। मयंक भदौरिया ने संकल्प शुक्ला को कार्यभार सौंपा। संकल्प शुक्ला ने बताया कि वह मूल रूप से औरैया के रहने वाले हैं और इससे पूर्व वह औरंगाबाद महाराष्ट्र में तैनात थे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में सहभागी बनाने के साथ साथ उनमे कौशल विकास, नेतृत्व क्षमता का विकास करते हुए सर्वांगीण विकास कराया जाएगा।
ग्राम पंचायत स्तर पर युवा मंडलो का सशक्तिकरण करना, युवाओं को कला, संस्कृक्ति, खेल, कौशल विकास आदि क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इस दौरान केंद्र की लेखा व कार्यक्रम सहायक पारुल के अलावा स्वयं सेवक रितेश वर्मा, शुभम शुक्ला,अंकित वर्मा, सवितार गोस्वामी, स्वप्निल गुप्ता, दुर्गा प्रसाद सहित सभी ब्लॉकों के स्वयं सेवक मौजूद रहे। सभी ने युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के कार्य व्यवहार की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।