लीडरशिप कैंप के बेस्ट कैंपर्स का अवार्ड भगत सिंह हाउस को
हरिद्वार, संवाददाता। लीडरशिप कैंप के बेस्ट कैंपर्स का अवार्ड भगत सिंह हाउस कोलीडरशिप कैंप के बेस्ट कैंपर्स का अवार्ड भगत सिंह हाउस कोलीडरशिप कैंप के ब

हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग में प्रशिक्षु एमपीएड छात्रों के लिए फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। प्रशिक्षु एमपीएड के प्रथम वर्ष के छात्रों ने सभी प्राध्यापकों का स्वागत किया। लीडरशिप कैंप के बेस्ट कैम्पर्स का अवार्ड भगत सिंह हाउस को दिया गया। एमपीएड अंतिम वर्ष के लिए आयोजित रॅम्पवॉक में यश ने प्रथम, गगन ने दूसरा तथा पवन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समारोह में प्रियरंजन ने भ्रष्टाचार वाला देश नहीं चाहिए पर काव्य पाठ किया। बैलून गेम में विशाल यादव तथा विशाल निगम ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्विज में प्रियरंजन तथा देवराज ने बेहतर प्रदर्शन किया।
रॅम्पवॉक में रोहित तथा निगम और गीत गायन में रवि शंकर राय ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।