Municipality Meeting Decides Drainage Cleaning and New Construction Before Monsoon बरसात से पूर्व की जाएगी नालों की तलीझाड़ सफाई, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMunicipality Meeting Decides Drainage Cleaning and New Construction Before Monsoon

बरसात से पूर्व की जाएगी नालों की तलीझाड़ सफाई

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में नगर पालिका परिषद की बैठक में बारिश से पहले नालियों की सफाई और नए नालों के निर्माण का निर्णय लिया गया। 11 प्रमुख स्थलों पर स्वच्छ पेय जल के लिए समरसेबल लगाए जाएंगे। बैठक में पहलगाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 1 May 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
बरसात से पूर्व की जाएगी नालों की तलीझाड़ सफाई

गोला गोकर्णनाथ। नगर पालिका परिषद की बैठक में बरसात से पहले नाला नालियों की तली झाड़ सफाई कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने बताया कि बैठक में तय किया गया है कि सात नये नालों का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें अलीगंज रोड पर मेला मैदान के दूसरे गेट के सामने, मंगला देवी मंदिर, विकास चौराहे, गौशाला गेट से, महर्षि वाल्मीकि द्वार तक, लक्ष्मी नगर कालोनी में दो नालों का निर्माण कार्य भी एक माह में कराने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा शहर के 11 प्रमुख स्थानों मंगला देवी मंदिर, निरंकारी सत्संग भवन,गुरुद्वारा,ईदगाह,रोडवेज बस स्टैंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कांशीराम आवास कालोनी, नीलकण्ठ मैदान, सदर चौराहा, मुक्तिधाम और पुस्तकालय नगर पालिका परिषद पर स्वच्छ पेय जल के लिए समरसेबल लगाए जाएंगे।

बोर्ड बैठक को सम्बोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि नगर की प्रमुख समस्याओं में जलभराव और पीने के पानी की समस्या है। इसके लिए सभी नालों की तलीझाड़ सफाई, नये नालों के निर्माण के साथ जहां लोगों की मौजूदगी ज्यादा होती है ऐसे 11 स्थानों पर समरसेबल लगाकर जलापूर्ति की जाएंगी। बोर्ड बैठक के अंत में पहलगाम में आतंकी हमलों में शहीदों को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।