सूट स्टिचिंग के स्टाइल तो कई तरह के होते हैं लेकिन पंजाबी सूट की बात ही कुछ अलग है। प्रॉपर देसी कुड़ी लुक चाहिए तो पंजाबी सूट आपके वॉर्डरोब में होने ही चाहिए। पंजाबी सूट भी कई तरह के होते हैं, जो ना सिर्फ देखने में सुंदर लगते हैं बल्कि बेहद कंफर्टेबल भी होते हैं। यहां हम लाएं हैं आपके लिए कुछ फैंसी पंजाबी सूट स्टिचिंग आइडियाज, जो आप इस समर्स ट्राई कर सकते हैं। (All Image Credit: Pinterest)
गर्मियों के लिए आप कॉटन का ए लाइन कुर्ता विद प्लाजो स्टिच करा सकती हैं। ये भी प्रॉपर पंजाबी लुक देते हैं। समर्स के लिए ये परफेक्ट हैं क्योंकि इनका ढीला फिट काफी कंफर्टेबल फील होता है।
पंजाबी सूट को खास बनाती हैं इसकी घेरदार सलवार और सूट। ये प्रॉपर देसी लुक देते हैं और काफी कंफर्टेबल भी होते हैं। डेली वियर हो या कोई खास ऑकेजन आप हर मौके के लिए ऐसे सूट सेट स्टिच करा सकती हैं।
आप चाहें तो इस तरह का प्लाजो सूट सेट भी स्टिच करा सकती हैं। ये भी आपको प्रॉपर देसी गर्ल लुक देगा। सूट सिंपल है तो गोटा-पट्टी या लेस वर्क से अपने सूट को हेवी लुक दे सकते हैं।
गर्मियों के लिए आप इस तरह के सिंपल कॉटन सूट सेट स्टिच करा सकती हैं। सिंपल फैब्रिक और लेस वर्क के साथ आपके सूट को काफी डिजाइनर लुक मिलेगा।
ट्रेंडी लुक के लिए आप ये फारसी सूट सलवार सेट भी स्टिच करा सकती हैं। ये देखने में काफी सुंदर लगते हैं और समर्स के लिए कंफर्टेबल ऑप्शन हैं ही।
प्रॉपर देसी पंजाबी लुक के लिए आप घेरदार स्कर्ट सूट स्टिच करा सकती हैं। खासतौर से किसी फंक्शन के लिए सूट बनवा रही हैं, तो ये लुक ट्राई कर सकती हैं।
पटियाला सूट सलवार देखने में काफी सुंदर लगते हैं। ऐसे में आप भी शॉर्ट यू शेप कुर्ती के साथ हेवी घेरदार सलवार स्टिच करा सकती हैं। इसके साथ दुपट्टा ले कर आप प्रॉपर पंजाबी कुड़ी लुक क्रिएट कर सकती हैं।