पूर्व मंत्री मूल चंद चौहान की सपा में वापसी
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के पूर्व मंत्री व कई बार के विधायक मूलचंद

लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के पूर्व मंत्री व कई बार के विधायक मूलचंद चौहान सपा में वापस लौट आए। गुरुवार को उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली और 2027 में सपा की सरकार बनने का दावा किया। मूल चंद चौहान बिजनौर की धामपुर सीट से तीन बार विधायक रहे हैं। वह पहले भी सपा में रह चुके हैं लेकिन जब उनका टिकट कट गया तो उन्होंने सपा छोड़ दी और बसपा में शामिल हो गए थे। अखिलेश यादव ने दावा किया कि अब बिजनौर में पार्टी और मजबूत होगी। संभव है कि अगले विधानसभा चुनाव में इस बार टिकट मिल जाए।
इसके अलावा सेवानिवृत्त अधिकारी व राजनयिक बदरुद्दीन खान, युवा लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा, बसपा के बांदा से जिला पंचायत अध्यक्ष रहे महेन्द्र सिंह वर्मा समेत कई नेताओं ने सपा की सदस्यता ली। स्वर्गीय बेकल उत्साही के पुत्र कुंवर अजीज उत्साही ने ‘वतन के तराने‘ पुस्तक भेंट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।