खेल : सुदीरमन कप : जीत के साथ भारत का अभियान खत्म
सुदीरमन कप : जीत के साथ भारत का अभियान खत्म शियामेन (चीन)। भारत

सुदीरमन कप : जीत के साथ भारत का अभियान खत्म शियामेन (चीन)। भारत ने सुदीरमन कप फाइनल्स में अपने अंतिम ग्रुप डी मैच में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर सांत्वना भरी जीत दर्ज की। भारत पहले डेनमार्क और फिर इंडोनेशिया से 1-4 के समान अंतर से हारकर क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया था। गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अनुपमा उपाध्याय ने मिउ लिन नगन को 21-12, 21-16 से हराया। फिर सतीश कुमार करुणाकरण को हैरी हुआंग को 18-21, 22-20, 21-13 से हरा भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। महिला युगल में तनीषा क्रास्टो और श्रुति मिश्रा ने लिजी टोलमैन और एस्टेले वान की को 21-17, 21-17 से मात देकर भारत की जीत पक्की कर दी।
हालांकि पुरुष युगल मैच में हरिहरन अम्साकरुनन और रुबन कुमार तथा मिश्रित युगल में करुणाकरण और क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी हार गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।